About Us

Welcome to Shri Ganeshdas Rathi Chhatralaya Samitee

Shri Ganeshdas Rathi Chhatralaya Samitee, the parent body of the college, was founded in the year 1950 with a generous grant of Rs. 50,000/- and land as well by Late Smt. Bhagirathi Devi Rathi in the memory of Late Shri Seth Raibahadur Ganeshdasji Rathi to provide hostel facility for students from rural areas. The society has a noble mission of removal of the ignorance from the minds of the people by providing them education and nourishing them with selfless work, enlightening learning and compassionate service to humanity. This mission of nourishing the spirit of our ignited minds percolates each and every activity run by the society thereby reflecting effective leadership and humanitarian approach in governance.

Our Memories & Events

श्री गणेशदास राठी छात्रावास समिति
अमृत महोत्सव स्मरणिका | ७५वाँ वर्ष

निवेदन

*प्रति,*
आदरणीय महोदय/महोदया / पूर्व छात्र
विषय – "अमृत महोत्सव स्मरणिका हेतु लेख आमंत्रण"

संदर्भ – "श्री गणेशदास राठी छात्रावास समिति – ७५ वर्ष पूर्ण होने के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित स्मारिका के लिए साहित्य संकलन"

सप्रेम नमस्कार,

हमें यह सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि श्री गणेशदास राठी छात्रावास समिति अपनी गौरवपूर्ण ७५ वर्षों की यशस्वी यात्रा पूर्ण कर अमृत महोत्सव की ओर अग्रसर हो रही है। इस ऐतिहासिक एवं स्मरणीय अवसर को चिरस्थायी बनाने हेतु, जनवरी २०२६ में एक विशाल अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

इस विशेष अवसर पर संस्थान की यशस्वी यात्रा, प्रेरक क्षणों एवं स्मृतियों को संजोते हुए एक स्मरणिका प्रकाशित की जा रही है। यह स्मरणिका भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायी दस्तावेज के रूप में कार्य करेगी।

इस उपलक्ष्य में, आपसे निम्नानुसार सहयोग की विनम्र अपेक्षा की जाती है:

संपर्क नंबर – 8007855664, 9403114381

आपके लेखों को हम संपादकीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। सभी लेखों की पड़ताल व संपादन का अंतिम निर्णय समिति द्वारा लिया जाएगा। कृपया समय पर लेख भेजने की विशेष कृपा करें; विलंबित प्रविष्टियों पर विचार करना संभव नहीं होगा।

हमें पूर्ण विश्वास है कि आप इस स्मरणिका के माध्यम से अपने लेखनी द्वारा संस्था की प्रेरणादायक यात्रा को उजागर कर युवा पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेंगे।

अतः आपसे अनुरोध है कि लेख के साथ अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी प्रेषित करें।